कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Update: 2024-08-13 12:31 GMT

भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर पद्मिनी क्लब द्वारा कांवाखेड़ा और कच्ची बस्तियों के बच्चे-बच्चियों और महिलाओं के साथ हमारा राष्ट्रीय पर्व मनाया।

क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि क्लब की संरक्षिका स्नेहलता धारीवाल, मधु जाजू और कल्पना माहेश्वरी की अध्यक्षता में सभी बच्चों को हर घर तिरंगा के अभियान के तहत सभी को तिरंगे वितरित किए गए और सभी से संकल्प लिया गया कि सभी अपने घरों में 13 से 15 तक तिरंगा लहरायेगे ताकि सभी के घर पर हमारा तिरंगा फहराया जा सके और मिठाई और फ्रूट भी वितरित किए गए।

Similar News