जोगणियां माताजी मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ पूजन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-15 13:01 GMT
चित्तौड़गढ़ (भेरूलाल गर्ग) । श्रावण शुक्ल अष्ठमी से दशमी पर्यंत स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवं विकास संस्थान के द्वारा संचालित श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ वेद विद्यालय के आचार्यों तथा बटुकों ने त्रिदिवसीय श्रावण महोत्सव के अंतर्गत सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजन एवं रुद्राभिषेक किया। तथा भगवान शंकर को विविध रूपों में श्रृंगार कर अर्चित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष महोदय सत्यनारायण जोशी ने बताया कि श्रावण मास के प्रारंभ से ही माताजी परिक्षेत्र में विराजमान महाकाल मंदिर पर नित्य अभिषेक एवं अर्चन चल रहा है। जो कि पूरे श्रावण मास चलेगा।