पत्रकार वैष्णव हुए उपखंड स्तर पर सम्मानित
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-15 13:06 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पर कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । हिंदुस्तान के इस राष्ट्रीय पर्व पर कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा व तहसीलदार रवि शेखर चौधरी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय पत्रकारिता के लिए ककरोलिया माफी निवासी युवा पत्रकार बलराम वैष्णव को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधान करण सिंह बेलवा, पूर्व प्रधान जमनालाल डिडवानिया, तहसीलदार रवि शेखर चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह, सरपंच कांता डीडवानिया, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, द्वारा सम्मानित किया ।