स्वतंत्रता दिवस पर किया सफाई कर्मियों का सम्मान
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-16 13:15 GMT
भीलवाड़ा। 78 वे स्वतंत्रता दिवस के पर वीरांगना झलकारी बाई सर्कल पे खटीक समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और क्षत्रिय वार्ड पार्षद रमेश चंद्र खोईवाल और कोली समाज समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया के नेतृत्व में वीरांगना झलकारी बाई सर्कल पे तिरंगा झंडा फहराया गया और क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश गारू, सफाई कर्मी भाग चंद आदि सफाई कर्मियों का सम्मान किया।
सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की इस पर सभी ने सामूहिक रूप से बाबा साब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए संविधान के अनुसार देश हित में अनुसूचित जाति वर्ग के समाज के लोगो ने मिलकर शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए तत्पर रहे जागरूक रहने का संकल्प लिया । साथ ही बदलेश्वर महादेव मंदिर शिवलिंग को तिरंगा रंग का श्रंगार करके महाआरती की गई और देश के खुशहाली की कामना की गई ।