आजादी के दिन भी नहीं ली स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा स्थल की सुध
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-17 11:33 GMT
भीलवाड़ा। अभी दो दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस बीता है, लेकिन शहर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं की स्थिति देखकर पता चलता है कि इनकी सुध ही नहीं ली गई। शहर में तिलक नगर स्थित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा ही स्थल से गायब है, वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भी मौके पर नहीं है। लोगों ने बताया कि कुछ समाजकंटकों ने प्रतिमाओं को खंडि़त कर दिया और ना ही इन स्थलों की कोई सुध ली जाती है। वहीं चंद्र शेखर आजाद नगर में क्रांतिकारी आजाद का प्रतिमा स्थल भी दुर्दशा का शिकार है। यहां देखरेख के अभाव में झाडिय़ां तक उग आई है।