रक्षाबंधन मनाकर लिया नशा मुक्ति का संकल्प

By :  prem kumar
Update: 2024-08-19 14:35 GMT

 भीलवाड़ा। शहर में कोटा रोड अहिंसा सर्किल के पास तिलक नगर स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान परिसर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया कि आज़ संस्थान में संस्थान सरंशिका मंजू पोखरना ,निशा सोनी ,अर्चना सोनी व ब्रम्हाकुमारी की बहेन बी .के .रमा ,राधिका ,संगीता दीदी ने मिलकर भाइयो को राखी बांधी एवं और कहा नशे के कारण जो अपराध होते है संस्था द्वारा युवा पीडितो को नशा मुक्त कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेने का काम कर रही है जो समाज सुधार में काम आ रहा है कहा की नशा नाश का द्वार है और नशा युवा पेढ़ी को खोखला कर रही है तो आज ही संकल्प ले और नशे से दूर रहे और नसीम जहाँ ने कहा की नशे के साथ साथ मानसिक समस्या बढ रही है मेरा निवेदन है की मानसिक रोग से पीड़ित मरीज को डॉ की सलाह ले और इलाज ले और आज हम सब मिलकर संकल्प ले कि ना नशा करेंगे ना किसी को नशा करने देंगे भारत को नशा मुक्त बनाएंगे |

इस परिसर दौरान स्टाफ के दीपक सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष , बजरंग, दीपक उजित्पुरिया , राकेश कोल्ही , जयदीप, मुकेश सहित व संस्थान के भर्ती पेशेंट मौजूद थे|

Similar News