चार किलोमीटर कच्ची सड़क को डीएमएफटी फंड से डामरीकरण करवाने की मांग
बनेड़ा हेमराज तेली कस्बे के ग्राम सादास से खातन खेड़ी तक चार किलोमीटर की कच्ची सड़क को डीएमएफटी फंड से डामरीकरण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शहजाद खां को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि ग्राम सादास से खातन खेड़ी तक चार किलोमीटर कच्ची सड़क है। जिससे बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आने-जाने में कहीं समस्याएं होती रहती है। उक्त कच्ची सड़क रायला से शाहपुरा जिले को सीधा जोड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से इस कच्ची सड़क की लिखित में मांग कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शहजाद खां को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द चार किलोमीटर की कच्ची सड़क को डीएमएफटी फंड से डामरीकरण करवाने की मांग की गई है। इस दौरान कहीं ग्रामीण लोग मोजूद थे।