चार किलोमीटर कच्ची सड़क को डीएमएफटी फंड से डामरीकरण करवाने की मांग

By :  vijay
Update: 2024-08-20 13:07 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली कस्बे के ग्राम सादास से खातन खेड़ी तक चार किलोमीटर की कच्ची सड़क को डीएमएफटी फंड से डामरीकरण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शहजाद खां को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि ग्राम सादास से खातन खेड़ी तक चार किलोमीटर कच्ची सड़क है। जिससे बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आने-जाने में कहीं समस्याएं होती रहती है। उक्त कच्ची सड़क रायला से शाहपुरा जिले को सीधा जोड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से इस कच्ची सड़क की लिखित में मांग कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शहजाद खां को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द चार किलोमीटर की कच्ची सड़क को डीएमएफटी फंड से डामरीकरण करवाने की मांग की गई है। इस दौरान कहीं ग्रामीण लोग मोजूद थे।

Similar News