आमेट ( महेन्द्र वैष्णव आमेट राजसमंद ) राजस्थान गौ सेवा समिति जिला शाखा राजसमंद के जिला अध्यक्ष जेठू सिंह राजपुरोहित एव कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला आगरिया का अवलोकन किया। गौ सेवा समिति के सभी सदस्यो ने सबसे पहले गौ पूजन किया फिर गो शाला की समस्त व्यवस्थाओ को बारीकी से देखा। गोशाला में गो वंश की सेवा से अभी प्रभावित हुए। पंचमुखी हनुमान गोशाला के संस्थापक व अध्यक्ष महामंडलेश्वर सीता राम दास ने एकलाई पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने गो सेवा एव रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान सुशील बड़ाला, तेजराम कुमावत, लहरीलाल तेली,
शम्भू सिंह, कानजी, सुरेश कुमावत, पुष्कर पारीक, बजरंगदास वैष्णव, मदनलाल सेन सहित गोभक्त उपस्थित थे।