अग्रवाल परिवार द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान

Update: 2024-08-22 07:38 GMT

भीलवाड़ा। श्रीमती कलावती पत्नी गोवर्धन लाल अग्रवाल निवासी आई 385 आजाद नगर भीलवाड़ा का अचानक हृदय गति थम जाने से निधन हो गया । 78 वर्षीय श्रीमती कलावती उनके दोहीते विवेक गोयल की प्रेरणा से नेत्रदान करने का निर्णय लेकर बहुत ही पुण्य का काम किया। लायन राकेश पगारिया ने बताया कि नेत्रों का उत्सर्जन कार्य डॉक्टर मोहित जैथलिया के निर्देशन में आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के अजहरुद्दीन अशरफी द्वारा स्वर्गीया श्रीमती कलावती पत्नी भंवरलाल अग्रवाल निवासी आई 385 आजाद नगर भीलवाड़ा के निवास स्थान पर पहुंचकर नेत्रों का उत्सर्जन कर कॉर्निया प्राप्त कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे लायन राकेश पगारिया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी गुप्ता एवं मनीष बंब एवं लायंस आई हॉस्पिटल कि पिंकी सिंधी सौरभ शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।

Similar News