गश खाकर गिरने से एक और कीटनाशक दवा के प्रभाव से दो किसानों की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-08-22 08:03 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। गश खाकर गिरने से युवक, जबकि फसल में छिडक़ाव के दौरान निकली कीटनाशक दवा की गैस के प्रभाव से दो किसानों की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, गुलाबपुरा थाने के बलवंतपुरा निवासी मुकेश 30 पुत्र मूलाराम बैरवा घर पर ही गश खाकर गिर पड़ा। इसके चलते उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह आसींद थाने के पालड़ी निवासी प्रताप 68 पुत्र उगमा रैगर व शाहपुरा जिले के कनेछनकलां निवासी खेमराज 45 पुत्र भैंरू कहार की खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने के दौरान निकली जहरीली गैस के प्रभाव से हालत बिगड़ गई। दोनों ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। संबंधित पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।