पुलिस लाइन सब्जी मंडी अंडरब्रिज पर भरा रहता है पानी, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, लोग परेशान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-23 05:58 GMT
भीलवाड़ा। पुलिस लाइन सब्जी मंडी अंडरब्रिज पर बिना बारिश के भी पानी भरा रहता है । अधिवक्ता तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इस ब्रिज से हज़ारों आमजन आते जाते है , पैदल निकलने वाले इस ब्रिज से निकल नही पाते है । आये दिन समस्या रहने से आमजन परेशान रहते है । प्रशासन अभी तक स्थाई समाधान नही कर पाया है ।