अखिल भारतीय गाडरी महासभा की बैठक आयोजित

Update: 2024-08-25 13:35 GMT

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय गाडरी महासभा की संगठनात्मक बैठक पालनाजी देवनारायण मंदिर में सम्पन्न हुई। मिटिंग में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल गाडरी खेमाणा, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भैरूलाल गाडरी सुरास ने की, विशिष्ट अतिथि युवा जिलाध्यक्ष रामचंद्र रूपपुरा, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल जवासिया,लालाराम बरडोद रहे। मंच संचालन कर्ता पूरण मल गाडरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष भैरूलाल सुरास ने तीन वर्ष के कार्यकाल में सम्पन्न हुवे सामाजिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी देकर कार्यकाल समाप्ति की घोषणा की।

प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल खेमाणा ने नये जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा आगामी दिनों में कर दी जायेगी तब तक वर्तमान जिलाध्यक्ष भैरूलाल सुरास कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे। समाजसेवी चतरा गाडरी पायरा ने छात्रावास के लिए 21000 की सहयोग राशि देने की घोषणा की। मिंटिंग में भीमराज कबराडिया, शिवरती सरपंच केसू गाडरी, देवा लाल लुहारिया, सांवर पांसल, भोलू मालोला, शिवलाल, मेवालाल खेड़ी, शंकर, जमनेश आशाहोली आदि समाजजन उपस्थित रहें।

Similar News