हमीरगढ में आज मनाया गया दही हांडी उत्सव

By :  vijay
Update: 2024-08-27 19:05 GMT


भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ में जन्माष्टमी के पर्व को बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिरों में कृष्ण भक्तों ने अधिक संख्या में अपने आराध्य के दर्शन किए। इस पर्व के अगले दिन हांडी उत्सव मनाया गया। इस खास अवसर पर नृसिंह मार्केट के नृसिंह मंदिर और रेल्वे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें युवा टोली बनाकर दही हांडी को फोड़ा। नृसिंह मन्दिर के महंत रामसागर दास ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि इस पर्व की शुरुआत द्वापर युग से हुई है। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष के नवमी तिथि दही हांडी का उत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। कान्हा जी ने अपने बचपन के दौरान कई तरह की लीलाएं किया करते थे, इन लीलाओं में दही और माखन की हांडियां तोड़ना भी शामिल था। इस अवसर पर दही हांडी उत्सव के लिए हांडी में घी, दही, काजू, किशमिश, बादाम, दूध, कटे हुए फल समेत आदि चीजों को डालकर खुले स्थान पर रस्सी के द्वारा लटका दिया जाता है। इसके बाद युवाओं की टोलियों के द्वारा हांडी को फोड़ा जाता है। इस दौरान कृष्ण जी के भजन गाए जाते हैं और विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं।

Similar News