मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं ने मनाया नंदोत्सव
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-28 15:29 GMT
भीलवाड़ा | सेवा आश्रय प्रशिक्षण संस्थान चंद्रशेखर आजाद नगर, भारत विकास परिषद एवं लायंस क्लब रूबी भीलवाड़ा की ओर से मनोविकास दिव्यांग मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं के लिए संचालित आवासीय छात्रावास में नंदोत्सव मनाया गया। भाविप राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा, कुलदीप माथुर ने विचार रखे। रामगोपाल- पूजा ने भोजन व्यवस्था कर 20 बालकों के प्रशिक्षण में सहयोग किया। मधु काबरा ने राम आएंगे... गीत प्रस्तुत किया। समाजसेवी कुलभूषण, ओमप्रकाश तोषनीवाल, बाबूलाल काबरा, ममता शर्मा, पुष्पा मेहता, मंजू डांगी, चंद्रकला डाड़, रजनी जैन, विजयलक्ष्मी, अंकित, नवरत्न बुलिया, गिरीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।