कार की टक्कर से स्कूटी सवार व सर्पदंश से महिला की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन । शहर में कुवाडा खान इलाके में कार की टक्कर से स्कूटी सवार और बरड़ोद में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई।
सुभाषनगर थाने के दीवान जगराम ने बताया कि हलेड़ रोड़ स्थित रिद्धि-सिद्धि एन्क्लेव निवासी विशाल 48 पुत्र हरीश शर्मा बुधवार रात कार्यक्रम से जूपीटर स्कूटी से लौट रहा था। कुवाड़ा खान क्षेत्र में रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने फोर्ड गाड़ी ने विशाल को टक्कर मार दी। हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। विशाल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना हमीरगढ़ थाने के बरड़ोद में हुई। दीवान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रामलाल गाडरी की 70 वर्षीय पत्नी भगवानी बुधवार को खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। जहां उसे सांप ने डस लिया। भगवानी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये।