प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-12-29 14:14 GMT

भीलवाड़ा । कोहिनूर सेवासमिति भीलवाड़ा (कोहिनूर ग्रुप इन राजस्थान)* के तत्वावधान में कोहिनूर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिभा सम्मान समारोह कराटे ,कुश्ती ,किक ,क्रिकेट बास्केटबाल ,वालीबाल आदि खेलों में*गोल्ड मेडल*हासिल करने वाली लगभग चार दर्जन बालिकाओं कोव एक दर्जन *समाज सेवकों को कोहिनूर सम्मान-2024* से नवाज कर उनका हौसला अफजाई किया जाना है

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मंचासीनमुख्यअतिथि के रूप में *बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रत्याशी 2024 *  रामेश्वर लाल  बेरवा उर्फ़ (रमेश राणा) उपस्थित रहें।उनके साथ ही जिला उपाध्यक्ष किशन लाल की जिला सचिव गोपाल लाल गोल मंडी शंकर लाल शर्मा, दिलीप कुमार गोयल,रामचंद्र मूंदड़ा ,*सिपाही* भी मौजूद रहेंगे

Similar News