अखिल भारतीय गाडरी महासभा हमीरगढ़ ब्लाॅक की बैठक हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-29 14:18 GMT

भादू ( भेरूलाल गर्ग ) मांडल। अखिल भारतीय गाडरी महासभा हमीरगढ़ ब्लाॅक की बैठक आज बरडोद खोडिया भैरुनाथ के स्थान पर आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी , युवा जिलाध्यक्ष किशन गाडरी की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भैरूलाल गाडरी सुरास, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जवासिया रहें। बैठक में सर्वसम्मति से ब्लाॅक वरिष्ठ अध्यक्ष पद पर शंकर गाडरी गाडरमाला और युवा ब्लाॅक अध्यक्ष पर शंभू गाडरी दर्री को मनोनीत किया गया। एडवोकेट रतन गाडरी ने बताया कि बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष लाला राम गाडरी,माण्डल ब्लाॅक अध्यक्ष लादू गाडरी,पूरण मल गाडरी चतरपुरा,नाना लाल, मांगू गाडरी,शोभा लाल,सांवर , नारायण बरडोद, देवीलाल, नाना लाल, जगदीश, सुरेश जवासिया, शंकर खैराबाद , कैलाश चतरपुरा आदि उपस्थित रहें।

Similar News