बैरवा समाज का प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

By :  prem kumar
Update: 2024-12-29 14:36 GMT

 भीलवाड़ा। जिला बैरवा कर्मचारी - अधिकारी विकास संस्थान एवं बैरवा युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा बैरवा समाज की 10 वीं एवं 12 वीं की 170 प्रतिभा सम्मान व 50 समाज उल्लेखनीय कार्य करने वाले भामाशाहों को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 श्री बालकनाथ जी महाराज और अध्यक्षता अखेराम बड़ोदिया ने की। कर्मचारी-अधिकारी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर बैरवा, जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल बैरवा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी देवीलाल बैरवा, नारायण लाल बैरवा, जवाहर मल बैरवा, नंदकिशोर बैरवा ने की।

डॉ. श्याम सुंदर बैरवा ने बताया कि बैरवा दिवस पूरे भारत देश में हर वर्ष हर्ष उल्लास से मनाया जाता हैं। इसी दिन बैरवा समाज में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

नंदकिशोर बैरवा ने बताया कि शिक्षित युवाओं को बिज़नस और स्वयं के व्यवसाय की तरफ भी आगे बढ़ने का प्रयास करें।

वरिष्ठ समाजसेवी देवीलाल बैरवा और नारायण लाल बैरवा ने स्वागत सत्कार अपने गीत से करते हुए समाज कुरीतियों को त्याग कर युवाओं को आधुनिक युग का निर्माण करने हेतु आगे आना चाहिए।

हीरालाल बैरवा ने बताया कि युवा, समाज की रीढ़ की हड्डी होती हैं जिस और जवानी चलती हैं उस और जमाना चलता है। भारत देश के सभी महापुरुषों ने समाज के लिए युवा अवस्था से ही निरन्तर जनजागृति अभियान चलाया।

महादेव लाल बैरवा ने बताया कि राज्य स्तर व नेशनल स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बैरवा समाज में खेल - कूद प्रतियोगिता करवाने का प्रयोजन करना चाहिए। एडवोकेट सज्जन बैरवा ने समाज में कानून के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने हक अधिकारों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए और गीता बैरवा ने बाल विवाह नहीं करने के लिए समाज को शपथ दिलाई। समारोह में जगदीश चंद्र बैरवा, शिवकुमार बैरवा, सत्यनारायण बैरवा, बाबूलाल बैरवा, दिनेश कुमार बैरवा, दुर्गा प्रसाद बैरवा, दीपक बैरवा, राजेश जलवानिया, रतन लाल बैरवा, दिनेश डोरिया, भैरुलाल बैरवा, पवन कुमार बैरवा, लोकेंद्र बैरवा, डॉ. नवीन बैरवा, डॉ. नवरत्न बैरवा, एडवोकेट किशन बैरवा, रामनिवास बैरवा, प्रभु लाल बैरवा, सूरज कुमार बैरवा, देवकरण बैरवा, शंकर लाल बैरवा, रामसुख बैरवा, चिरंजी लाल मिमरोट, रामपाल बैरवा, पुष्पा बैरवा, प्रिया बैरवा और हजारों बैरवा बंधुओं ने बैरवा दिवस हर उल्लास से महोत्सव बनाया।कार्यक्रम का संचालन हरदेव लाल बैरवा, महेश कुमार बैरवा और उमा देवी बैरवा ने किया।

Similar News