मौसम कुछ अलग ही रंग: गर्मी के बाद फिर सर्द हवाओ ने चोकाया, डाक्टर बोले बचे ठंडे बीमार पड़ने की आशंका

Update: 2025-03-05 04:40 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) पिछले महीने फरवरी में सर्दी छूमंतर हो गई थी और घर में पढ़ने लगी थी लोगों ने कम कपड़े संभाल कर रख दिया थे लेकिन पिछले दो दिनों से एक बार फिर जनवरी जैसी ठंड का एहसास होना लगा है सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े फिर से निकलने पर मजबूर कर दिया है चिकित्सकों ने भी सलाह दी हे कि ऐसे मौसम में बचकर रहे नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं।\देश के कई हिस्सों में फरवरी में पड़ी गर्मी के बाद लगने लगा था कि ठंड तो फुर्र हो गई है. लेकिन मार्च में मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है. मार्च में मौसम ने अचानक से यू-टर्न ले लिया है. पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है.राजस्थान , दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तेज हवाएं चल रही हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज   बदला हुआ है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में बखूबी देखा जा रहा है. तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा रही है.   ठिठुरन से बुरा हाल है.  

मंगलवार को चली तेज हवाएं बुधवार सुबह भी जारी हैं. तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. गर्म कपड़े एक बार फिर से बाहर निकल आए हैं. सुबह के समय बिना स्वेटर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही था. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए ठंड को लेकर पहले ही आगाह कर दिया है.

गर्म कपड़े रख दिए तो फिर निकाल लो!



 


भीलवाड़ा सहित राजस्थान का  मौसम कुछ ऐसा हो रहा है कि सुबह और शाम को ठंड रहती है और दिन में गर्मी लगती है. ऐसे में समज  ही नहीं आता कि गर्म कपड़े पहनें या ठंडे. ऐसे में डा नरेश खंडेलवाल का कहना हे की  जरा सी लापरवाही बीमारी को न्योता देने वाली है सर्दी से बचे और पुरे कपड़े पहने .

 

Similar News