आसींद मंजूर ।आसींद _ आज सुबह 9 बजकर 11 मिनिट पर एक तेज धमाका हुआ जिसके चलते आसींद क्षेत्र के लोगो में दहशत छा गई जहा एक और बोडर पर भारतीय सेना दुश्मनों से लोहा ले रही हैं वही इस धमाके से लोग सहम गए हैं वही इस धमाके को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है और धमाके की जांच में जुट गया है देखा जाए तो लगभग 15 वर्षों से इस प्रकार के धमाके क्षेत्र में होते रहे हैं जिनकी आवाज लगभग 30 से 40 किलोमीटर तक सुनाई देती है प्रशासन ने भी इन रहस्यमय धमाकों के कारणों का पता लगाने की कोशिश की ओर भूगर्भीय वैज्ञानिकों की टीम में भी आसींद के आस पास का दौरा किया लेकिन अभी तक इन रहस्यमय धमाकों की आवाज का पता नही लगा ,फिलहाल आज जो धमाका हुआ है इसको लोग अलग अलग कड़ी से जोड़ रहे है प्रशासन भी क्षेत्र में जगह जगह धमाके की जांच में जुट गया है,
फिलहाल आमजन से अपील है की
सतर्क रहे सावधान रहे,
प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करे