बाइक गाय से टकराई एक घायल

Update: 2025-07-06 14:20 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):-  निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के पास   बाइक   गाय से टकरा गई  जिससे  बाइक सवार एक जना घायल हो गया, कांस्टेबल रवि कुमार ने बताया कि ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के पास बाइक व गाय मे टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार शंकर पिता उगमा गुर्जर निवासी कांलसास घायल हो गया, घायल को सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया ।  

Similar News