भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास की 8 आवासीय योजनाओं में 3081 प्लॉट की ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी।
इसके विरोध में आज यूआईटी कार्यालय में कांग्रेस ने पीपा बजाकर प्रदर्शन किया। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक व पीसीसी मेंबर मनोज पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उन्होंने विशेषाधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन दिया। पारीक व पालीवाल ने बताया कि यूआईटी ने पहले ऑफलाइन लॉटरी निकालने की बात प्रचारित कर आवेदन पत्र भरवाए थे। इसी वजह से हजारों फॉर्म जमा भी हो गए। अब लॉटरी प्रक्रिया को ऑफलाइन से परिवर्तन कर ऑनलाइन किया जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने मांग की कि जन हित में ऑफलाइन लॉटरी ही निकाली जाए, ये सबकी आंखों के सामने होती है। वहीं ऑनलाइन लॉटरी में काम में आने वाले सॉफ्टवेयर की कोई प्रामाणिकता नहीं है। कांग्रेस ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैमेन्द्र शर्मा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
यूआईटी की 8 आवासीय योजनाओं के 3081 प्लॉट के लिए लोगों में उत्साह है। यूआईटी ने 14 जुलाई 2025
तक विभिन्न बैंकों के माध्यम से 86659 आवेदन पत्र विक्रय किए। आवेदन बिक्री की अंतिम तारीख 15 जुलाई को जमा हुए आवेदन पत्र की फाइनल रिपोर्ट शाम तक आएगी। एक फॉर्म की कीमत २ हजार रुपए के हिसाब से यूआईटी को 17.33 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी। 14 जुलाई तक ही 57276 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में जमा भी हो चुके। भरे हुए फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
