विधायक कोठारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने वार्ड नंबर 55 में सांगानेर कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राहुल नायक द्वारा विधायक को विद्यालय की स्थिति से अवगत कराने के बाद किया गया।
नायक ने बताया कि स्कूल के मैदान में बरसात के दौरान सड़क से नीचे होने के कारण पानी भर जाता है, जिससे निकासी में परेशानी होती है। इसके अलावा, स्कूल की छत से भी कमरों में पानी टपकता है। विधायक कोठारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे विद्यालय की स्थिति को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण में शिक्षा मिल सके।