महिला बैंक प्रतिनिधि द्वारा माँडल चौराहे पर किया बैंकिंग आउटलेट का संचालन
भीलवाड़ा। ज़िले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कोचरिया ग्राम में एक दिवसीय वित्तीय समावेशन संतृप्तता शिविर का सफल आयोजन किया, साथ ही माँडल चौराहा पर एक नवीन बैंकिंग आउटलेट का शुभारंभ हुआ, जिसे एक महिला बैंक प्रतिनिधि द्वारा संचालित किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं आनंद कंवर राजपुरोहित
सुभाष नगर शाखा द्वारा नामित श्रीमती आनंद कंवर राजपुरोहित, जो एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं और बारहवीं तक शिक्षित हैं, ने माँडल चौराहा पर बैंकिंग आउटलेट को संचालित करने की जिम्मेदारी ली है। वह सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं जैसे खाता खोलना, जमा, निकासी, बीमा, पेंशन योजना इत्यादि प्रदान करेंगी।
मुख्य अतिथि शैलेश शर्मा ने कहा कि आनंद कंवर का जज्बा, आत्म-प्रेरणा और जिज्ञासा महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है। वह एक सफल महिला उद्यमी हैं और ग्रामीण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने सरेरी शाखा के बीसी प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे अपने ग्राम पंचायतों में सभी पात्र नागरिकों को माइक्रो बीमा योजनाओं से जोड़ें।
वित्तीय समावेशन शिविर के मुख्य उद्देश्यः
प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन खातों का नामांकन एवं पुनः केवाईसी करना मुख्य उद्धेश्य रहेगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का बीमा दावा चेक श्री अजीत सिंह को सौंपा गया, जिन्होंने हाल ही में परिवार के एक सदस्य को खोया था।
“बीमा ग्राम पंचायत” की पहल
मुख्य अतिथि ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि कोचरिया ग्राम पंचायत को राजस्थान की पहली ’बीमा ग्राम पंचायत’ बनाया जाए, जहाँ हर पात्र नागरिक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिले।
इस पर सरपंच, उप सरपंच एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने इस चुनौती को मिशन मोड में स्वीकार करते हुए पूर्ण सहभागिता का आश्वासन दिया।
डिजिटल सुरक्षा पर जागरूकता
अग्रणी ज़िला प्रबन्धक अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा डिजिटल फ्रॉड से बचाव पर जानकारीपूर्ण सत्र लिया गया। जिसमें साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल लेन-देन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला गया।
बीसी कोऑर्डिनेटर बैठक एवं सम्मान समारोह
इस अवसर पर भीलवाड़ा क्षेत्र की बीसी कोऑर्डिनेटर बैठक का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी बीसी कोऑर्डिनेटर्स को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ बीसी को योजनाओं की पूर्ण जानकारी दें एवं सूक्ष्म बीमा योजनाओं में हर पात्र को जोड़ने के लिए निरंतर प्रेरित करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय श्री अमित टुकड़िया, वित्तीय समावेशन विभाग प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा संजय शर्मा, शाखा प्रबंधक संजय चौधरी, राजीविका डीएम एफआई राजेंद्र बाबर, सरपंच रत्नी देवी, उप सरपंच भगवती लाल कुमावत, एफएलसी प्रतिनिधि अंकित क्षोत्रिय, बीसी कोऑर्डिनेटर देवेंद्र सिंह एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
