दो अगस्त को भीलवाड़ा शहर में इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी!

Update: 2025-08-01 13:46 GMT

भीलवाड़ा।  विद्युत विभाग ने सूचित किया है कि आवश्‍यक रख रखाव के कारण 2 अगस्त को कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।  11 केवी यूडीआईए फीडर से जुड़े स्वास्तिक प्रोसेज, एस बी सिल्क, आदर्श, राधिका, तुलसी, कोहिनूर, प्रताप, प्रिया, श्री श्री नाथ, रोड़ास, गिरिराज पेपर मिल, आर टी ओ ऑफिस, बालाजी फिटनेस, वर्धन, सुखवाल बेकरी, और 11 केवी यूडीआईए फीडर से संबंधित अन्य सभी क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ब‍िजली बन्‍द रहेगी।

Tags:    

Similar News