भीलवाड़ा में बढ़ी ठंडक, बादलों ने घेरा आसमान — शाम तक हल्की बारिश की संभावना
भीलवाड़ा (हलचल)। जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार सुबह से आसमान पर बादलों का डेरा है, वहीं दिन में भी हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। दोपहर बाद बादलों का घेरा और गहराने लगा, जिससे शाम तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के आसार हैं। रात का पारा भी करीब दो डिग्री तक गिर सकता है।
अक्टूबर माह में अब तक सामान्य औसत तापमान से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज हुआ था। शनिवार को भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की धुंध और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है।
खेती पर मौसम का असर
इस बार ज्यादा तापमान और बीच-बीच में हुई बारिश के कारण रबी फसलों की बुवाई में देरी हुई थी। अब तापमान में गिरावट के साथ ही बुवाई ने रफ्तार पकड़ ली है, और किसान खेतों में बुवाई के काम में जुट गए हैं।