निशुल्क 11 हज़ार हनुमान चालीसा वितरण कल

By :  vijay
Update: 2024-12-29 14:25 GMT

भीलवाड़ा। शहर में सोमवार को रक्त अर्पण महोत्सव के साथ ही 11 हज़ार 108 हनुमान चालीसा व श्रीमद् भागवत गीता का निशुल्क वितरण किया जाएगा। भगत सिंह युवा संस्था के जिला अध्यक्ष कोमल सिंह पुरावत ने बताया कि उनके जन्मोत्सव को धार्मिक व सामाजिक आयोजन के रूप में मनाया जाता है। पिछले 5 वर्षों से रक्त अर्पण महोत्सव के साथ ही निशुल्क हनुमान चालीसा श्रीमद् भागवत गीता का निशुल्क वितरण आमजन में कर रहे हैं। ऐसा ही भव्य आयोजन 30 दिसंबर को होने जा रहा है जहां रक्त अर्पण महोत्सव के साथ ही 11 हजार 108 हनुमान चालीसा गीता का वितरण गंगापुर चौराहे के नजदीक शिवांश ट्रेड पार्क कॉम्प्लेक्स परिसर में किया जाएगा।

पुरावत ने बताया कि उनके जन्मोत्सव पर कई महंत व राजनेता आशीर्वाद स्वरुप पहुंचेंगे। पुरावत का कहना है कि निशुल्क भगवत गीता प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 8690012777 पर भी करवा सकते हैं।

Similar News