राधा कृष्ण भोजनालय व कचौरी सेंटर से 2 बाल श्रमिक को करवाया मुक्त

Update: 2024-09-18 11:48 GMT

भीलवाड़ा। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर प्राप्त बाल श्रम की सूचना पर मोहमद अशफाक खान, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन ने हमीरगढ़ पुलिस स्टेशन के बाल कल्याण अधिकारी इकबाल खान के सहयोग से स्वरूपगंज में स्थित राधा कृष्ण भोजनालय एवं कचौरी सेंटर से दो बाल श्रमिक को मुक्त करवाया, मुक्त करवाए गए बालको को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल एवं केस वर्कर सुमन साहू ने बच्चो को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालको को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया गया, श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक आशीष यादव को बच्चो ने बताया कि वह होटल पर बर्तन धोने और ग्राहकों को भोजन व नाश्ता देने का काम करते है। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 काउंसलर निर्मला पुरोहित ने बच्चो की काउंसलिंग की तो बच्चो ने बताया कि वह होटल पर काफी समय से काम कर रहे थे।

Similar News