ग्रीनवैली विद्यालय में "विद्यार्थी संगठन शपथ ग्रहण- 2024" समारोह का आयोजन
भीलवाडा। ग्रीनवैली विद्यालय में "विद्यार्थी संगठन शपथ ग्रहण- 2024" समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के मनोनीत छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक जी.वी.भाटिया और मनदीप भाटिया, निदेशक डॉ.दिवजोत भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात निदेशक द्वारा मनोनीत विद्यार्थियों को पद की शपथ-प्रतिज्ञा के द्वारा दिलवाई गई । आगुंतक अतिथियों द्वारा बैंच देकर विद्यालय की “सांस्कृतिक गरिमा” को बनाए रखने का वचन लिया गया, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा मनोहारी एवं हृदयास्पर्शी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
ग्रीनवैली हेड बॉय पर आर्यन पुरोहित, ग्रीनवैली हेड गर्ल पर कृति नुवाल और ग्रीनवैली डिप्टी हेड बॉय पर अर्श खान, ग्रीनवैली डिप्टी हेड गर्ल पर समृद्धि लड्ढा को पद पर मनोनीत किया गया । परेड द्वारा मार्च सलामी करके कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगाए गए। ग्रीनवैली विद्यालय संस्थापक जी.वी .भाटिया और मनदीप भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की । मनोनीत विद्यार्थियों में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता, सेवा, समर्पण का जज़्बा उत्साहपूर्वक रहा । विद्यालय निदेशक ने सभी आगुंतक मेहमानों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।