रक्तदान शिविर के साथ चेटीचण्ड महोत्सव 2025 का किया आगाज अध्यक्ष दीपू

भीलवाड़ा BHN.
सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) व सिन्धुपति महिला मण्डल के तत्वावधान में सकल सिन्धी समाज भीलवाड़ा द्वारा सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल साहिब के जन्म उत्सव चेटीचंड व अमर शहीद हेमू कालाणी जयन्ति के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर चेटीचण्ड महोत्सव 2025 का आगाज किया गया.
अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया के संस्था द्वारा ये 25 वा रक्तदान शिविर था शिविर का शुभारंभ पूज्य दादा साहिब झूलेलाल सनातन मंदिर के भगत टेऊराम,गोविंद धाम दरबार के संत किशन दास महाराज, माता पारो बहन,सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनाणी,भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने भगवान श्री झूलेलाल साहिब की प्रतिमा आगे दीप प्रज्जलित कर किया एवम रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को आशीर्वाद दे कर उनको समाज सेवा के आयोजनों में सदेव अपनी भागीदारी देने के प्रेरणा दी। शिविर में महिला व युवाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया शिविर में 131कुल रक्तदान हुआ
सिंधी समाज के वरिष्ठ डॉक्टर मनोज गंगवानी द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया जिसमे समाज के कई समाज जन ने निशुल्क शारीरिक जाँच करवाकर कर इस शिविर का लाभ लिया
अंत मे अमर शहीद हेमू कालाणी जी को सभी कार्यकर्ताओ ने पुष्पांजलि कर याद किया एवं पल्ल्व अरदास कर समस्त रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया
इस शिविर में झूलेलाल मित्र मंडल के अध्यक्ष,कमल वेशनानी,भगत मंघाराम्,भगत हेमंत,विनोद झुर्रानी,मनीष शब्दानी,नविन सभनाणी, परमानंद गुरनानी,गोरधन जेठानी,हिरालाल गुरनानी, राजकुमार कृपलानी,महेश दरियानी,दीपक खुबवानी, विजय लखवानी,जितेंद्र पोपटानी,दीपक लालवानी, प्रदीप सावलानी,दिलीप रामनानी,व सिंधुपति महिला मंडल की पूनम मीरचंदानी, कविता मंगनानी,आशा लालवानी,कविता लालवानी, लता सभनाणी,चित्रा लोहानी, कमला आसवानी एवम सकल सिन्धी समाज भीलवाड़ा की समस्त संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा