ब्लॉक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता थाबोला में 21 से
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-20 11:37 GMT
भीलवाड़ा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायसिंहपुरा से पहली बार खो खो टीम ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेगी। इससे छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों में भारी उत्साह है। यह ब्लॉक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता थाबोला मांडल में आयोजित होनी है।
शारीरिक शिक्षक रेखा जाट ने बताया कि अंडर 14 वर्ग मे पहली बार छात्र भाग ले रहे है शिक्षा के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है खेल से विद्यालय मै अनुशासन और आगे बढ़ने की भावना जागृत होती है। येह प्रतियोगिता 21 अगस्त से प्रारम्भ होनी है।