कजरी तीज पर्व 21 अगस्त को
By : vijay
Update: 2024-08-20 14:29 GMT
भीलवाड़ा भादों महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह कजरी व्रत 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को है. कजली तीज को सतूरी तीज नाम से भी जाना जाता है। कजरी तीज व्रत के दिन चने, चावल और गेहूं के सत्तू बनाए जाते हैं। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोल जाता है |
ज्योतिषाचार्य पंडित अरविन्द दाधीच के अनुसार कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 21 अगस्त को शाम 5.15 से शुरू होगी और ये अगले दिन दोपहर 1:46 बजे तक रहेगी। तीज चंद्र दर्शन शाम 8 बजकर 35 मिनट पर होगा इसीलिए ये व्रत 21 अगस्त बुधवार को रखा जाएगा।