पुर में आयोजित होगा हिंदू सम्मेलन... 24 अगस्त को
पुर उपनगर पुर मैं विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्टिपूर्ति समापन कार्यक्रम के अंतर्गत 24 अगस्त को पुर प्रखंड मे हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
पुर प्रखंड मंत्री संजय अठारिया ने बताया की 24 अगस्त शनिवार को प्रातः 11 बजे बस स्टेण्ड के पास कोठारी वाटिका मे विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय नई दिल्लीआलोक कुमार होंगे एवं कार्यक्रम मे आशीर्वचनगोपालदास महाराज गोपालद्वारा सांगानेर व विशिष्ट अतिथि कल्याण विशनोई प्रशिक्षक शिव व्यायामशाला और मुख्य अतिथि सत्यनारायण व्यास अध्यक्ष गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज पुर होंगे कार्यक्रम की तैयारियां बजरंग दल पुर प्रखंड सयोंजक दिनेश प्रजापत और सहसयोजक गोपाल आचार्य के नेतृत्व मे की जा रही हे..