कोटड़ी में शांति, 24 लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-17 09:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में तालाब की पाल पर स्थित दरगाह पर लगी उर्स की सजावट, झंडे तोडऩे और टेंट फाडने को लेकर एक दिन पहले गरमाये माहौल के बाद मंगलवार को कस्बे में शांति बनी रही। पुलिस ने दो पक्षों के 24 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद करवाया है। वहीं एहतियातन कस्बे में पुलिस गश्त कर स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं।

कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बारावफात ईद मिलादुनबी के त्यौंहार तालाब की पाल स्थित दरगाह पर उर्स की सजावट व झंडे लगाये गये थे, जिन्हें भीड़ ने हटाकर रौंद दिया। नारेबाजी की। सजावट कार्य कर रहे युवक से मारपीट क र वहां लगा टेंट फाड़ दिया । इसके चलते एक बारगी माहौल गरमा गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने कस्बे में गश्त और चौकसी बढ़ा दी। वहीं मुस्लिम समाज की रिपोर्ट पर सोमवार रात कोटड़ी थाने में केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट में आत्माराम, गोपाल, पप्पू, महेंद्र, शंकर सहित अन्य को नामजद करते हुये दो सौ, तीन सौ लोगों को आरोपित बनाया गया। पुलिस ने इस घटनाक्रम को लेकर 24 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें एक पक्ष के दो, जबकि दूसरे पक्ष के 22 लोग शामिल हैं। दूसरे दिन मंगलवार को कस्बे में शांति बनी हुई है। पुलिस गश्त कर स्थिति पर निगाह बनाये हुये हैं। 

Similar News