योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कोचरिया को 3 मेडल
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-13 12:35 GMT
पुर। उपनगर पुर के निकट स्थित कोचरिया में सितंबर 2024 योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 भीलवाड़ा में हुई आयोजित प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत कोचरिया से निर्मला कुमावत सिल्वर मेडल, सीमा कुमावत ब्रॉन्ज मेडल, प्रशिक्षक जगदीश गुर्जर गोल्ड ने मेडल प्राप्त किया। उसके उपलक्ष में गांव वालों के द्वारा सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया। उक्त प्रतिभागियों ने 14 से 18 में और 28 से 35 कैटेगरी में भाग लिया
आगे राज्य स्तर पर भी खेलेंगे