महात्मा गाँधी अस्पताल में लू-तापघात के रोगियो के लिये 30 बेड आरिक्षत

Update: 2025-04-08 19:40 GMT
महात्मा गाँधी अस्पताल में लू-तापघात के रोगियो के लिये 30 बेड आरिक्षत
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल ।  चिकित्सा विभाग तापमान में अचानक हुई बढोतरी के कारण अलर्ट मोड पर है।महात्मा गाँधी अस्पताल में लू-तापघात के रोगियो के लिये 30 बेड आरिक्षत किये गये है वही समुचित मात्रा में दवाईया उपलब्ध कराई गई हे 



 


 अधीक्षक डा अरुण  गोड  ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण चिकित्सा संस्थानो में ओपीडीे में वृद्वि हुई है। चिकित्सालय  में   लू-तापघात के रोगियो के लिये 30बेड आरिक्षत किये गये है। उन्होने बताया कि रोगियो के लिये छायादार स्थान में ओपीडी संचालित करने, आईस पेक की उपलब्धता एंव वार्ड में कूलर, पंखे व एसी  चालू  रखने के साथ साथ दवाओ की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में की गई हे . बच्चा वडर में भी ऐसी ही व्यवस्था की गई हे 

 उन्होंने बताया की  चिकित्सालय  में   रोगियो के लिये ठण्डे पानी के पीने की माकुल व्यवस्था की  जा रही हे दो प्याऊ भी लगाए जाएगी 

 उन्होंने लोगो से  लू-तापघात से बचाव  की अपील करते हुए दोपहर के समय घर से बाहर निकलंने से बचने की सलाह दी .

Similar News