भीलवाड़ा शहर में सफाई व्यवस्था होगी हाईटेक, गांधी सागर बनेगा नया पर्यटन केंद्र, खर्च होगे 30 करोड़

Update: 2025-08-14 22:10 GMT


भीलवाड़ा(विजय गढ़वाल )।शहर की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही भीलवाड़ा की सड़कों पर हाईटेक स्वीपर मशीनकचरा साफ करती नजर आएगी, जिससे सफाई व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है। वहीं, गांधी सागर को उदयपुर के फतेहसागर की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में भी नगर निगम ने करोड़ों रुपए का बजट तय किया है।

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने ‘हलचल’ से बातचीत में कहा कि शहर के विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के तहत  6 स्वीपर मशीने खरीदी जाएगी। इन मशीनो के आने से शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों की सफाई अधिक प्रभावी और तेज गति से हो सकेगी। 

गांधी सागर का होगा कायाकल्प

महापौर पाठक ने बताया कि गांधी सागर के सौंदर्यीकरण पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से झील को आकर्षक और आधुनिक रूप देने का काम किया जाएगा। योजना के तहत झील किनारे बैठने के स्थान, ट्रैक, लाइटिंग, गार्डन, फाउंटेन और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र जैसे सुविधाएं विकसित करने का भी प्रस्ताव हे।

गांधी सागर को उदयपुर के फतेहसागर की तर्ज पर सजाने-संवारने से यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और इसे शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने का लक्ष्य है। नगर निगम का मानना है कि इस विकास कार्य से न केवल स्थानीय नागरिकों को सैर-सपाटे के लिए बेहतरीन जगह मिलेगी, बल्कि बाहरी पर्यटकों का भी रुझान बढ़ेगा, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।

बरसात के बाद सड़कों का सुधार

महापौर ने यह भी बताया कि बरसात के मौसम के बाद शहर की सड़कों के सुधार कार्य को गति दी जाएगी। बारिश के कारण कई सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही सीवरेज सिस्टम में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

नागरिकों से सहयोग की अपील

नगर निगम ने नागरिकों से भी सफाई और विकास कार्यों में सहयोग की अपील की है। महापौर का कहना है कि सरकारी प्रयास तभी सफल हो सकते हैं, जब नागरिक भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाएं।

भविष्य की दिशा

इन योजनाओं के लागू होने के बाद भीलवाड़ा की छवि में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। सफाई व्यवस्था में सुधार से शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का लक्ष्य है, वहीं गांधी सागर का सौंदर्यीकरण भीलवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान देगा।

 

Similar News