भीलवाड़ा-अजमेर चैप्टर की बड़ी उपलब्धि माहेश्वरी ने सीएमए इंटर में ऑल इंडिया रैंक 45 हासिल की

Update: 2025-08-17 18:11 GMT

 

 भीलवाड़ा।  द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए इंटर और फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें अजमेर-भीलवाड़ा चैप्टर के **वैभव माहेश्वरी ने ऑल इंडिया रैंक 45  हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

  11 नए कॉस्ट अकाउंटेंट बने

चैप्टर चेयरमैन सीएमए केसी मूंदड़ा ने बताया कि इस बार चैप्टर से **11 विद्यार्थी फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉस्ट अकाउंटेंट** बने हैं। इनमें –

 *देवशी जैन (चैप्टर फर्स्ट रैंक)**

* ऋषभ जैन

* अदिति पाराशर

* करिश्मा लधानी

* तन्वी नवल

* ऋषभ पामेचा

* आयुषी मंत्री

* रिया माहेश्वरी

* हार्दिक अग्रवाल

* कोमल असरावा

* राहुल डांगी शामिल हैं।

 सीएमए इंटर में चैप्टर रैंक

* पहली रैंक – वैभव माहेश्वरी (ऑल इंडिया 45)**

* दूसरी रैंक – कनिष्क बाहेती

* तीसरी रैंक – आयुषी जैन

  फाउंडेशन परीक्षा परिणाम

*  पहली रैंक – जयवर्धन वर्मा**

* दूसरी रैंक – रिया कुमावत

* तीसरी रैंक – दिव्यंका चौधरी

मूंदड़ा ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। परिणाम आने के बाद शहर में खुशी का माहौल है और सफल विद्यार्थियों को बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Similar News