त्रिवेणी में श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन 5 अगस्त से

Update: 2024-07-24 09:40 GMT

गुरला । आज सावन मास के अंतर्गत समस्त आम चौखला और समस्त व्यापार मंडल त्रिवेणी(बीगोद) द्वारा विशाल भव्य आयोजन प्रथम बार ऐतिहासिक श्रीशिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन 6 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित होगा जिसमें 5 अगस्त को भव्यता के साथ कलशयात्रा,श्री बजरंग व्यायाम शाला द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन सेवा एवं उज्जैन की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा उसी क्रम में आज समस्त आम चौखला एवं व्यापार मंडल त्रिवेणी बीगोद द्वारा भगवान त्रिवेणी भोलेनाथ को प्रथम निमंत्रण पत्र अर्पित करते हुए आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से मंगलमय सफलता की कामना की गई इस अवसर पर गोपाल गौड,रोशन जी सुवालका, प्रभुनाथ योगी,,राजेश पारीक,मुकेश जोशी,हिमांशु चंदनवानी,गुड्डू पारीक, घीसू पुरी लोकेश आगाल,लोकेश अग्रवाल,मोहन पहाड़िया,सुशील दिनेश पारीक,देवीलाल क्रांतिकारी सहित शिव भक्तो की सदुपस्थिति में मंत्रोचार के साथ निमंत्रण पत्र अर्पित किया गया।

Similar News