सोया रहा परिवार, चोर कमरे से ले गये सोने-चांदी के जेवर, खेत में मिला बक्सा, दहशत में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2024-07-18 10:10 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना इलाके में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। ओड़ों का बाडिय़ा गांव में बीती रात एक मकान में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। वारदात के बाद गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ओड़ों का बाडिय़ा निवासी कालूसिंह राठौड़ बीती रात परिवार सहित मकान के बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान चोरों ने मकान में प्रवेश किया और कमरे में रखा बक्सा उठाकर खेतों में ले गये। जहां बक्से को तोडक़र उसमें से डेढ़ तोला सोने की झुमरियां, मांदलिया, चांदी के पायजैब, चांदीक चूडिय़ां आदि गहने चुरा लिये। वारदात का पता सुबह जाग होने पर चला। इसके बाद शिवपुर चौकी पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं। 

Similar News