बृजेश बांगड हॉस्पिटल द्वारा एचपीवी टीकाकरण का आयोजन हुआ
बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल,भीलवाड़ा एवं माहेश्वरी महिला मंडल, आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में एचपीवी टीकाकरण शिविर बृजेश बांगड हॉस्पिटल में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस टीकाकरण अभियान का नेतृत्व डॉ. देवना जाजू और उनकी टीम ने किया।इस कार्यक्रम में महेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष राखी राठी का विशेष सहयोग रहा। इस वैक्सीन शिविर में कुल 21 महिलाओ और बेटियों को वैक्सीन दिया गया,जो सर्वाइकल कैंसर और अन्य एचपीवी से संबंधित बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस संबंध में डॉक्टर देवना जाजू ने बताया की सर्वाइकल का कैंसर एक वायरस के कारण होता है जिसे बचाने के लिए एचपीवी टीकाकरण लगाया जाता है , इस टीकाकरण में 9 से 14 साल की लड़कियाँ को 2 बार टीकाकरण करना एवम 14 से अधिक आयु की महिलाओ के लिए 3 डोज देने की सलाह दी, एवम भविष्य में भी ऐसे और अभियान चलाने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस शिविर में बृजेश बांगड हॉस्पिटल से दयाल पुरोहित, प्रियंका पराशर एवम माहेश्वरी महिला मंडल के सचिव संगीता काकानी ,मानकवर काबरा एवम अन्य सभी सदस्यों ने सहयोग किया।