गुजरात से बाइक पर उत्तरप्रदेश जा रहे दो युवक हादसे का शिकार, एक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। गुजरात से बाइक पर उत्तरप्रदेश जा रहे दो युवकों को मांडल ओवरब्रिज पर वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
मांडल चौकी पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के खेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह 26 पुत्र साहबसिंह जाट व सुनील 30 पुत्र चंदीसिंह जाट गुजरात के मालपुर, मोडासा में काम करते हैं। ये दोनों मोडासा से बाइक पर अपने गांव अलीगढ़ जाने के लिए रवाना हुये। यहां मांडल पुलिया के पास वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सुनील को मामूली चोटें आई। दोनों को पहले मांडल व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देवेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सुनील कुमार को प्राथमिक उपचार दिया गया। मांडल पुलिस ने देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।