गांवों में सावन के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-05 06:23 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरडा,खजीना, गेता पारोली,सोपुरिया, बोरखेड़ा, बोर्डियास ,किशनगढ़, चांदगढ़, जीवा का खेड़ा, बंरूदनी ,बडलियास, सिंगोली चारभुजा , नाहरगढ़, रानीखेड़ा, दोवनी सहित दर्जनों गांवो में सावन के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महंत रामस्नेही दास जी महाराज ने बताया कि कस्बे में इस दिन बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर श्रद्धालु प्रातः ही भगवान शिव की पूजा अर्चना की। कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में नई आबादी में स्थित नर्मदेश्वर महादेव पर छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की व व्रत उपवास किया तथा अपने परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। भगवान शिव की आरती कर प्रसाद वितरित किया।