सुभाष नगर से बड़े मंदिर तक होगी पैदल यात्रा, जगह जगह होगा स्वागत

Update: 2024-09-12 11:47 GMT

भीलवाड़ा। श्री राम सेवा संस्थान के तत्वाधान भीलवाड़ा शहर में मेवाड़ के आस्था के केंद्र चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पुराना भीलवाड़ा तक पहली बार पैदल यात्रा शहर में 14 सितंबर जलझूलनी एकादशी को आयोजित होगी जिस तरह भीलवाड़ा में कोटड़ी श्याम चारभुजा मंदिर 35 किलोमीटर की दूरी पर एवं गढ़बोर चारभुजा 135 किलोमीटर दूरी पर पैदल यात्राएं होती है उसी तर्ज पर लंबी दूरी पर नहीं चलने वालों के लिए भीलवाड़ा शहर में श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर चारभुजा नाथ की महिमा को देखते हुए शहर में पहली बार 3 किलोमीटर पैदल यात्रा आयोजित की जा रही है

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि जलझूलनी एकादशी 14 सितंबर शनिवार को श्रीराम सेवा संस्थान सुभाष नगर भीलवाड़ा की ओर से राम मंदिर से प्रातः 8 बजे प्रारंभ होकर 9:30 बजे चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पुराना शहर पहुंचेगी पैदल यात्रा भीलवाड़ा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई सुभाष नगर राम मंदिर से प्रारंभ होकर आर के कॉलोनी, लव गार्डन रोड, बस स्टैंड, नेहरू रोड, सांगानेरी गेट ,धान मंडी से होते हुए बड़ा मंदिर पर समापन होगी पैदल यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा व स्वागत अल्पाहार दिया जाएंगा, पैदल यात्रा के आगे बैंड बाजे ढोल नगाड़े चलेंज एवं पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं चुन्दड पहनकर पैदल यात्रा में भाग लेगी।

शहर भ्रमण कर आए पैदल यात्रियों का ट्रस्ट द्वारा होगा जोरदार स्वागत

भीलवाड़ा शहर में आयोजित होने वाली पहली बार चारभुजा नाथ बड़े मंदिर तक पैदल यात्रा में शहर भ्रमण कर आए पैदल यात्रियों का श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टोंयो द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन होगा इसके बाद चारभुजा नाथ के 14 सितंबर को प्रातः 10 बजे शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर ,केसरिया भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा

Similar News