राजलक्ष्मी का सॉफ्टबॉल में राज्य स्तर पर चयन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-17 11:36 GMT
गुरला (बद्री लाल माली) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (गाडरमाला) भोपालगढ़ की छात्रा राजलक्ष्मी कंवर का 14 वर्ष सॉफ्टबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। शारीरिक शिक्षिका कौशल्या सुवालका ने बताया कि वे 19 सितम्बर से 24 सितम्बर 6 दिवसीय ट्रनामेट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलवण्डी सेक्टर 2/3, कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भीलवाडा जिले की टीम में भाग लेंगी।