करण ने बाक्सिंग मे जीता गोल्ड मेडल
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-19 12:12 GMT
भीलवाड़ा । अरिहंत स्कूल में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भीलवाड़ा, हरणी महादेव रोड तिलकनगर निवासी करण तेली ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता । करण तेली अब जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे । करण तेली की जीत पर समस्त तेली समाज में हर्ष व्याप्त है।भीमराज गुटकणिया जगदीशचंद्र तेली रतनलाल ओमप्रकाश किसनलाल कालूलाल,नारायण लाल,लोकेश तेली सहित परिजनों व क्षैत्रवासीयों ने करण का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।