भीलवाड़ा (हलचल) जवाहर नगर में पान्सल रोड पर भजन गायक भगवती लाल मस्ताना ने आएंगे आएंगे रामजी आज हमारी कुटिया में भजन पर शानदार प्रस्तुति दी , वही जोधड़ास के रामलाल कुमावत एंड पार्टी के भजन गायकों और नर्तक ने देर रात तक भक्तों को बांधे रखा।
सिंगर रामलाल वीर हनुमान भजन पर भक्तों को चूमने पर मजबूर कर दिया उनके साथ सोहन प्रजापत महावीर सेन सुरेश सेन ने दिया
मौका था धर्मी चंद तिवारी के मकान के नांगल का, इस मौके पर तिवाडी परिवार ने भजन गायको के साथ ही अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
इससे पूर्व चारभुजा जी का विवाह भी धूमधाम के साथ लाया गया। क्षेत्रवासियों ने भगवान का फूलों से स्वागत किया। तिवाड़ी परिवार भगवान की आरती उतारी।