भीलवाड़ा के टैक्स प्रोफेशनल्स ने आयकर विभाग की कार्यवाहियों पर जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा प्रोफेशनल फोरम के तहत भीलवाड़ा के समस्त प्रोफेशनलस ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन भीलवाड़ा के आयकर अधिकारी याशील ध्यानी को सौंपा । जिसमें आयकर विभाग की हालिया कार्यवाहियों के संदर्भ में टैक्स प्रोफेशनल्स के अधिकारों, सम्मान और न्यायसंगत व्यवहार करने की माँग की गई है। फोरम ने स्पष्ट किया कि टैक्स प्रोफेशनल्स देश की वितीय व कर प्रणाली में अहम भूमिका निभाते हैं एवं करदाताओं को उचित मार्गदर्शन देकर देश के विकास में योगदान देते है। हाल के घटनाक्रमों को लेकर फोरम ने गहरी चिंता व्यक्त की एवं कहा कि किसी भी प्रोफेशनल के कार्यवाही हेतु मानक सञ्चालन प्रकिया (SOP) जारी की जानी चाहिए ताकि पेशेवरों की गरिमा और पारदर्शिता बनी रहे और उन पर किसी भी प्रकार की मनमानी कार्रवाई न हो। वहीं, किसी भी जांच या आकलन के दौरान उनके खिलाफ प्रस्तुत सूचना की सत्यता की जांच का अवसर मिलना चाहिए, ताकि प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
फोरम की मांग है कि अधिकारियों द्वारा स्टाफ या उनके परिवारजनों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा उत्पीडन न किया जाये और ऐसा करने वाले दोषी अधिकारियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाये। जांच के दौरान डेटा संग्रहण को केवल संबंधित मामलों तक सीमित रखने और पेशेवर गोपनीयता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। प्रतिनिधित्व पत्र में स्पष्ट किया गया है कि टैक्स प्रोफेशनल्स सिर्फ ग्राहकों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर ही फाइलिंग करते है और राजनीतिक दलों को वैध दान पर छूट मिलना सरकार की नीति के तहत होता है, अतः इन्हें दोषी ठहराना अनुचित है। जांच या कानूनी कार्रवाई से पहले संबंधित प्रोफेशनल संस्थान या ICAI को सूचित किया जाना चाहिए।
साथ ही, फोरम की मांग है कि अनुमान आधारित सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने, टैक्स प्रोफेशनल्स को तब तक निर्दोष मानने (जब तक न्यायालय दोषी न ठहरा दै), सरकारी वक्तव्यों में अभद्र शब्दावली से बचने और विभागीय मंजूरी वाले मामलों में केवल प्रोफेशनल्स को उत्तरदायी नहीं ठहराने जैसे अहम सुझाव भी दिए गए हैं। फोरम ने अपेक्षा जताई है कि इस प्रतिनिधित्व में उठाए गए मुद्दों पर तत्काल और सकारात्मक विचार करते हुए कारगर दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ, जिससे टैक्स प्रोफेशनल्स की गरिमा बनी रहे और कर व्यवस्था में भरोसा सुदृढ़ हो।
आज के ज्ञापन में भीलवाड़ा के दो सौ से अधिक प्रोफेशनलस ने भाग लिया। ज्ञापन में जी पी सिंघल, कैलाश अजमेरा, अतुल सोमानी, नरेश माहेश्वरी, अलोक सोमानी, अलोक पलोड, अमित सेठ, कैलाश तातेर, अशोक जैथलिया, दिनश आगाल, दिलीप गोयल, विनोद जैन आदि टैक्स प्रोफेशनल उपस्थित थे।