भीलवाड़ा (संपत माली)। जिले के हमीरगढ़ कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने पिछले दिनों किसी बात से आहत होकर अपना ही गला रेत लिया था जिसकी उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हमीरगढ़ निवासी लादू लाल खटीक के पुत्र अशोक कुमार ने कुछ दिन पहले अपने घर पर किसी बात से आहत होकर ब्लेड से अपना गला काट डाला था उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया पुलिस मृतक का अन्त्य परीक्षण कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है।