नकली नोट चलाने वाले तीन युवकों को एटीएस ने सांगानेर से दबोचा, नकली नोटों के दो बैग मिलने की खबर
भीलवाड़ा (हलचल)। उपनगर सांगानेर में शनिवार को अजमेर एटीएस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है। टीम ने आरोपियों से दो बैग भरे नकली नोट भी बरामद किए हैं।
नकली नोटो की गिनती करते हुए टीम
जानकारी के अनुसार, अजमेर एटीएस की 15 सदस्यीय टीम शनिवार शाम भीलवाड़ा पहुंची और सांगानेर कस्बे में दबिश दी। टीम ने तीन युवकों को पकड़ा, जो कथित तौर पर नकली नोट लेकर बाजार में खपाने की फिराक में थे।
त्योहारों के मौके पर नकली नोट चलाने की सूचना एटीएस को पहले ही मिल चुकी थी। इसी सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई कर तीनों को हिरासत में लिया। बताया गया है कि आरोपी मोटरसाइकिल पर दो बैग नकली नोटों के साथ यहां पहुंचे थे।
फिलहाल एटीएस तीनों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह का नेटवर्क अन्य जिलों तक फैला हो सकता है। एटीएस द्वारा जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है।
